वैशाली महोत्सव की भव्य तैयारी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 अप्रैल 2012

वैशाली महोत्सव की भव्य तैयारी.


जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले वैशाली महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस महोत्सव को लेकर वैशाली को एक बार फिर सजाने-संवारने का कार्य चल रहा है। पांच अप्रैल से प्रारम्भ इस दो दिवसीय महोत्सव पर खर्च होने वाली राशि में भी बढ़ोत्तरी की गई है। वैशाली के जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने मंगलवार को बताया कि इस महोत्सव पर करीब 31 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि महोत्सव की खोई हुई गरिमा दोबारा स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। पांच अप्रैल को जहां भोजपुरी सिनेमा के कलाकार मनोज तिवारी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वहीं छह अप्रैल को इस आम्रपाली की रंगभूमि को कला के रंगों से सराबोर करने के लिए मुम्बई की नीलिमा निलय और प्रसिद्ध नृत्यांगना नीलम चौधरी अपना कार्यक्रम पेश करेंगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई लोक कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 

महोत्सव के जरिए अपने उज्जवल अतीत की स्मृतियों को संजोए वैशाली को एक बार फिर पर्यटकों को आकर्षित कर विश्व फलक पर चमकाने की कोशिश की जा रही है। महोत्सव के लिए तोरण द्वार और पंडाल निर्माण के कार्य में कोलकता से आए 35 सदस्यीय कारीगरों का दल दिन-रात काम में लगा हुआ है। एक तरफ कई विभागों की प्रदर्शनियों के लिए पंडाल बनाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ मंच निर्माण का कार्य हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस बार महोत्सव का कार्यक्रम पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: