जरदारी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने का न्योता दिया जिसे मनमोहन सिंह ने स्वीकार कर लिया. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी रविवार सुबह दिल्ली पहुंचे. वह भारत में छह घंटे बिताएंगे. अपनी इस छोटी यात्रा के दौरान जरदारी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. पाकिस्तानी राष्ट्रपति और मनमोहन सिंह के बीच बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संवाददाताओं के बताया, "दोस्ताना माहौल में हमारी सभी मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई."
प्रधानमंत्री ने बताया कि पाक राष्ट्रपति ने उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा, "मुझे पाकिस्तान जाने पर खुशी होगी." जरदारी ने कहा कि हम जल्द ही पाकिस्तान में फिर मिलेंगे. पाकिस्तानी राष्ट्रपति अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत भी करेंगे. जरदारी का विमान दोपहर को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. उनके साथ उनके पुत्र बिलावल, आंतरिक मंत्री रहमान मलिक और दो विमानों में सवार होकर आया एक विशाल प्रतिनिधिमंडल भी है.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें