प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को एक तरह से खारिज कर दिया. पटना में रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पित्रोदा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को एक तरह से खारिज कर दिया और कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां आधारभूत संरचना की कमी नहीं है और वह अपने दम पर विकास करने की क्षमता रखता है.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, असम, केरल और बिहार सहित अन्य राज्य भी विशेष सहायता की मांग कर रहे हैं, जो कि केंद्र के लिए संभव नहीं है क्योंकि उसकी भी अपनी एक सीमा है. विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए राज्य सरकार की निजी निवेश संबंधी दलील के बारे में पूछे जाने पर पित्रोदा ने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के होने पर देश में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों के समक्ष बहुत सारे विकल्प हैं. बिहार के विकास के लिए उनके पास कोई रोडमैप होने के बारे में पूछे जाने पित्रोदा ने कहा कि वे इस बारे में स्वयं राज्य सरकार को कोई सुझाव देने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन अगर उनसे इस संबंध में पूछा जाएगा तो उन्हें खुशी होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें