उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के बीच मधुर होंगे संबंध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 अप्रैल 2012

उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के बीच मधुर होंगे संबंध


मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश भ्रमण के दौरान इलाहबाद में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद एल्फ्रेड पार्क में शहीद चन्द्रशेखर आजाद के शहीद स्थल पर श्रद्धांसुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री बहुगुणा आनन्द भवन गये तथा अपंग बच्चों से भेंट कर मिष्ठान व पुस्तकें वितरित की। मुख्यमंत्री बार एसोसियेशन में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने राजीव गांधी सदभावना कलश यात्रा का भी शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री बहुगुणा ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के बीच के संबंधों को और अधिक मजबूत बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य के बीच सामंजस्य और समन्वय का वातावरण तैयार किया जायेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनो राज्यों के मध्य लंबित मुद्दों को बातचीत के माध्यम से सुलझा लिया जायेगा। मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश से उनके परिवार का गहरा जुड़ाव है। देश की राजनीति को इलाहबाद ने सदैव नई दिशा दी है। स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के प्रति उनके पिता की जो सोच थी, उसे वे मूर्तरूप देने का प्रयास करेंगे। उत्तराखण्ड में पलायन की समस्या के संबंध में पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि स्थानीय रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किये जाय। इसके लिए राज्य सरकार  ठोस कार्ययोजना तैयार कर रही है। ऊर्जा, पर्यटन, औद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण आदि क्षेत्रों में विशेष जोर दिया जायेगा, ताकि राज्य की आर्थिकी मजबूत हो। पर्यावरण और विकास के मध्य संतुलन स्थापित करने संबंधी सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कहा कि हमारी स्पष्ट सोच है कि बिना पर्यावरण को हानि पहुंचाये विकास कार्यों को गति दी जाय। प्राकृतिक संसाधनों को वैज्ञानिक ढंग से दोहन करने पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बहुगुणा के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, अनिल द्विवेदी, जावेद  आदि उपस्थित थे।

(राजेन्द्र जोशी)

1 टिप्पणी:

कविता रावत ने कहा…

madhur sambandh hone hi chahiye..
yah achhi khabar hai...