राहुल भट्टाचार्य को लिटरेचर ओंडात्जे पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 मई 2012

राहुल भट्टाचार्य को लिटरेचर ओंडात्जे पुरस्कार



भारतीय युवा लेखक राहुल भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी ऑफ लिटरेचर ओंडात्जे पुरस्कार 2012 जीता। उनकी पुस्तक 'द स्लाइ कम्पनी ऑफ पीपुल हू केयर' को पुस्कार के लिए चुना गया। विजेता की घोषणा करते हुए निर्णायक निक लेयर्ड ने कहा, "तकरीबन प्रत्येक पृष्ठ में छोटा-मोटा शैलीगत घुमाव या आनंददायक क्षण का वर्णन है जो मुझे उनकी प्रशंसा करने से नहीं रोक पाता।" ओंडात्जे पुरस्कार एक वार्षिक सम्मान है जो कथा लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है। यह पुस्कार ब्रिटेन की सोसाइटी ऑफ लिटरेचर की ओर से दिया जाता है।


भट्टाचार्य की पहली कथाकृति को पिछले वर्ष हिंदू लिटरेचर प्राइज दिया गया था। उनकी इस कृति का चयन मैन एशियन लिटरेचर प्राइज-2011 के लिए तथा राष्ट्रमंडल पुस्तक पुस्कार-2012 के लिए भी किया गया था। ओंडात्जे पुरस्कार की दौड़ में अन्य कृतियां थीं जूलिया ब्लैकबर्न्‍स की 'थिन पाथ्स', तेजू कोले की 'ओपन सिटी', पॉल फारले और माइकेल सीमोंस रॉबर्ट्स की 'एजलैंड्स', ओलिविया लेंग्स की 'टू द रिवर' तथा टिम रॉबिन्सन की 'कोनेमारा'। निर्णायक मंडल में निक लेयर्ड, माइकेल रॉबर्ट्स और कामिला शैम्सी शामिल थे।

भट्टाचार्य की पुस्तक प्रवासियों के जीवन पर आधारित एक उपन्यास है जिसमें एक युवा भारतीय पत्रकार के उन दिनों की कहानी है जब उसने गुयाना में एक साल बिताने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी। भट्टाचार्य का जन्म 1979 में मुम्बई में हुआ था। इस समय वह दिल्ली में रहते हैं। वह विसडेन और क्रिसिन्फो जैसे प्रकाशनों में क्रिकेट पर लिखते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: