नूपुर की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई आज. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 मई 2012

नूपुर की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई आज.


आरुषि-हेमराज मर्डर केस में बुधवार को नूपुर तलवार की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। नूपुर तलवार की आज सीबीआई कोर्ट में पेशी है जिसमें नूपुर को ट्रायल के लिए सेशंस कोर्ट भेजें या नहीं इस पर भी सुनवाई होगी। 

नूपुर तलवार गाजियाबाद की अदालत के आदेश के बाद न्यायिक हिरासत में हैं। इस वक्त वह गाजियाबाद की डासना जेल में हैं। सुनवाई के दौरान अदालत में नुपूर के वकील ने कहा कि उनकी मुवक्किल के खिलाफ कोई प्रमाण नहीं हैं और उनके विज्ञान आधारित परीक्षणों जैसे लाई डिटेक्शन और पॉलीग्राफ टेस्ट में भी उनके खिलाफ कुछ नहीं पाया गया।

वकील के अनुसार, घटना स्थल पर मिले उंगलियों के निशान भी नूपुर की उंगलियों के निशान से मेल नहीं खाते। उन्होंने तर्क दिया कि नूपुर के पति और सह आरोपी राजेश तलवार को जमानत दी जा चुकी है इसलिए उन्हें भी समानता के आधार पर जमानत दी जानी चाहिए। वकील ने यह भी कहा कि नूपुर एक महिला हैं और इसलिए भी उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। बहरहाल, सीबीआई के अधिवक्ता ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि राजेश तलवार को नियमित जमानत नहीं मिली है बल्कि उनकी जमानत की समीक्षा की जा रही है। इसलिए समानता का सवाल ही नहीं उठता।

कोई टिप्पणी नहीं: