दून एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मई 2012

दून एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त.


हावड़ा से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से तीन डिब्बे पटरी से उतरकर पलट भी गए। इस घटना में जहां 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं कम से कम 50 लोग घायल हैं।

दून एक्सप्रेस का नंबर 3009 है और इसकी S -4, 5, 6, 7, 8, 9 बोगी पटरी से पलटी हैं। इसके अलावा पीछे का एसएलआर भी पटल गया है। ये घटना दोपहर सवा एक बजे हुई। इंजन और उसके पीछे के दस कोच सुरक्षित हैं लेकिन उसके पीछे के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। जौनपुर से 35 किलोमीटर दूर मेहराबां स्टेशन के पास ये ट्रेन हादसा हुआ।

माना जा रहा है कि ज्यादा स्पीड के चलते ये हादसा हुआ। अभी भी ट्रेन के नीचे कुछ लोगों के फंसे होने की खबर है। जौनपुर जिले की लखनऊ से दूरी लगभग 260 किलोमीटर की है और यह वाराणसी से 70 किलोमीटर दूर है। रेल मंत्री मुकुल रॉय अभी कोलकाता में हैं और रात तक घटनास्थल पर पहुंचेंगे। आरईबी के सदस्य ने बताया कि ड्राइवर को पटरी पर कुछ विकृति नजर आई। उसने तुरंत ब्रेक लगाया। इससे इंजन और दस कोच तो विकृति को पार कर गए लेकिन बाकी के डिब्बे पटरी से उतर गए। 

कोई टिप्पणी नहीं: