जोहरा सहगल और रमेश सिप्पी को IIFA अवॉर्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मई 2012

जोहरा सहगल और रमेश सिप्पी को IIFA अवॉर्ड


वयोवृद्ध अभिनेत्री जोहरा सहगल और फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी को भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 13वें इंटरनेशल इंडियन फिल्म एकेड़मी (आईफा) में लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

आइफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन सात से नौ जून के बीच सिंगापुर में किया जाना है। 'शोले' व 'सीता और गीता' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके सिप्पी ने एक बयान जारी कर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान एक सम्मान है। मैं सचमुच सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरे काम को पहचान मिली। 

जोहरा जो 27 अप्रैल को 100 साल की हुईं हैं, ने नृत्य, अभिनय और थियेटर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्हें 100 साल के भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष अवॉर्ड दिया जाएगा। विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सब्बास जोसेफ ने कहा कि इन महत्वपूर्ण व्यक्तियों को सम्मानित करने से अधिक सौभाग्य की बात हमारे लिए और कुछ नहीं है, जिन्होंने अपना जीवन भारतीय सिनेमा को समर्पित कर दिया और जुनून के साथ दुनियाभर के लोगों का मनोरंजन.

कोई टिप्पणी नहीं: