स्थानीय शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदीटेढा माई स्थान के पास तीन अज्ञात मोटर साईकिल सवारो ने हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस मोटर साईकिल जिसका नम्बर बीआर22एच 3234 है को सुबह के करीब साढे नौ बजे रोक कर छीन लिया और मोटर साईकिल पर सवार मुकेश कुमार कुशवाहा से 6120 रूपये जबरन ले लिया। इस बाबत शिकारपुर थाना के अध्यक्ष एएसपी चन्दन कुमार कुशवाहा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सूत्र बताते है कि मुकेश कुमार कुशवाहा पूर्वी चम्पारण जिला के रामगढवा थाना के मानना गाँव का रहने वाला है और नरकटियागंज स्थित एसकेएस माईक्रो फाइनान्स लिमिटेड नामक कम्पनी में संगम मैनेजर पद पर कार्यरत है । इसी सिलसिले में मुकेश अमोलवा से एक बैठक कर लौट रहा था कि एकाएक मोटर साईकिल पर सवार तीन अज्ञात युवको ने उसकी गाडी को रोक लिया । सूत्र यह भी बताते है कि अमोलवा से साप्ताहिक बैठक कर लौटने के दौरान यह घटना घटी जिससे सभी अचम्भित हे।
गुरुवार, 21 जून 2012
नरकटियागंज (बिहार) की खबर (21 जून )
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें