मंडी में 8 चीनी जासूस गिरफ्तार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 जून 2012

मंडी में 8 चीनी जासूस गिरफ्तार.


हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मंडी में एक घर पर छापा  मारकर 8 चीनी जासूसों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 30 लाख रुपये, कई सिम, विदेशी कागजात, एटीएम कार्ड और पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। इस घर में काम करने वाले बिहार के दो नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मकान मालकिन तिब्बतियन महिला को पुलिस के छापे की भनक पहले ही लग गई थी। वह फिलहाल फरार बताई जा रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि तिब्बतियन कॉलोनी के चौंतड़ा इलाके में कई तिब्बतियन कॉम्प्लेक्स निर्माणाधीन हैं, जिनके लिए विदेश से अवैध रूप से धन मुहैया हो रहा है। जिस घर में पुलिस ने मंगलवार रात को छापा मारी, उसके कैम्पस की दीवार काफी ऊंची कर दी गई थी और 10 विदेशी कुत्ते हमेशा पहरा देते थे। पुलिस को घर की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के बाद इसके अंदर गैरकानूनी गतिविधियों के चलने का शक हुआ।

कॉम्प्लेक्स में काफी मात्रा में विदेशी करंसी होने की सूचना खुफिया और पुलिस विभाग को मिली थी। इस पर पुलिस ने छापा मारी। पुलिस अधिकारियों को घर के अंदर तीन तिजोरियां मिलीं। दो में से 30 लाख रुपये बरामद हुए। तीसरी तिजोरी खाली थी और उसमें केवल रबड़ थी। कॉम्प्लेक्स में से पुलिस ने चीन और ताईवान का सामान, कई सीडी, एक देशी और एक विदेशी एटीएम कार्ड, विदेशी कागजात व पासपोर्ट भी बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि इस घर से गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक काफी समय से भारत में रह रहे थे। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि चीनी लोग भारत में कब व कैसे पहुंचे तथा यहां किस उद्देश्य से ठहरे हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: