मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणो मार्ग के जनता दरबार मे एक महिला फरियादी ने जमकर हँगामा किया. जिला बेगूसराय से पटना आई एक महिला फरियादी नूतन कुमारी जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर आई थी. नूतन कुमारी के पति ने दूसरे शादी कर उसे छोड दिया है. उसने मुख्यमंत्री से मांग की उसे न्याय दिलाया जाय.
बाद में जब उसकी बात पर ध्यान नहीं गया तो उन्होने अपने मांग को लेकर हँगामा शुरू कर दिया. और मुख्यमंत्री आवास से जाने से इनकार कर दिया जिस पर महिला सुरक्षाकर्मियों ने नूतन कुमारी को घसीटते हुये जनता दरबार से बाहर कर दिया.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें