मोदी अन्तराष्ट्रीय सम्मलेन में व्याख्यान देंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 अगस्त 2012

मोदी अन्तराष्ट्रीय सम्मलेन में व्याख्यान देंगे.


बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ‘भविष्य की अर्थव्यस्था के सृजन’ विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपना व्याख्यान देंगे। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने चीन के मशहूर शहर तियांजिन में आयोजित अपने वार्षिक सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि उन्हें आमंत्रित किया है। सम्मेलन 11 से 13 सितम्बर तक होगा। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वरीय निदेशक तथा एशिया हेड सुशांत पालाकुर्थी राव तथा प्रबंध निदेशक बोर्जे ब्रेंडे ने उप मुख्यमंत्री को बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह भेजा है।

सम्मेलन में हाल के दिनों में बिहार की आर्थिक प्रगति की कहानी पर भी गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व के 90 देशों से भी अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष, वरीय मंत्रियों सहित व्यापार, उद्योग, प्रशासन, मीडिया, सिविल सोसायटी और अकादमिक जगत के करीब 1500 प्रतिनिधि शामिल होंगे। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मुताबिक सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ, यूके के पूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन भी भाग लेंगे। श्री मोदी को इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पिछले 6-7 वर्षो में बिहार की हुई तीव्र आर्थिक प्रगति के बारे में अपना व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। राज्य के व्यापार एवं उद्योग जगत के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भी चीन बुलाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: