ट्रेन से 1700 किलोग्राम अवैध सुपारी जब्त. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 सितंबर 2012

ट्रेन से 1700 किलोग्राम अवैध सुपारी जब्त.


सीमाशुल्क विभाग ने सिलीगुडी कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर एक डिब्बे से 1700 किलोग्राम अवैध सुपारी जब्त की. जिसकी कीमत दो लाख रुपये बतायी जाती है.गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात को ये कार्रवाई की.

सीमाशुल्क विभाग के सहायक आयुक्त ज्योतिरादित्य ने बताया कि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज स्टेशन के पास सिलीगुड़ी कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन के विकलांग डिब्बे में छापेमारी कर 1700 किलोग्राम अवैध सुपारी जब्त की गयी है जो तस्करी के लिए संभवत: नेपाल ले जाई जा रही थी.

बरामद सुपारी का मूल्य दो लाख रुपये बताया जाता है.
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सीमाशुल्क विभाग, सशस्त्र सीमा बल और जिला पुलिस ने कल भारत नेपाल सीमा पर अररिया के कुआरी के पास तीन बैलगाड़ियों को जब्त कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा चमड़ा जब्त किया. बरामद चमड़े की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है. 

कोई टिप्पणी नहीं: