अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस राज्य के हर पंचायत, प्रखंड और जिला में मनाया जाएगा। जनशिक्षा निदेशक जितेन्द्र प्रसाद ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) और जिला लोकशिक्षा समिति के सचिवों को इस बारे में निर्देश जारी किया है।
जन शिक्षा निदेशक ने बताया कि हर लोक शिक्षा केन्द्रों पर आयोजन को लेकर एक कार्ययोजना बनाने को कहा है। प्रभात फेरी, नवसाक्षर सम्मेलन, अक्षर मेला, सामाजिक उत्सव, वीटी सम्मेलन, नवसाक्षर वादविवाद प्रतियोगिता, रंगोली, साक्षरता झंडोतोलन, दीवार लेखन, मानव श्रंखला, सेमिनार और गोष्ठियों के आयोजन कराए जाएंगे।
राष्ट्रीय साक्षरता मशिन प्राधिकरण द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह में शिरकत करने के लिए गुरुवार को जनशिक्षा उपनिदेशक संजय कुमार के नेतृत्व में 501 लोगों का जत्था पटना-मथुरा एक्सप्रेस की एक विशेष बोगी से लखनऊ रवाना हुआ। इस दल में नवसाक्षर, प्रेरकों के अलावा जनप्रतिनिधि और मुखिया भी शामिल हैं। बिहार के सभी 38 जिले से 13 लोग दल में शामिल हैं। जनशिक्षा निदेशालय के भी एक दर्जन सदस्य इनमें हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें