पुरातत्व स्थलों की खुदाई मामले मे उपेक्षा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 9 सितंबर 2012

पुरातत्व स्थलों की खुदाई मामले मे उपेक्षा.


नीतीश कुमार ने कहा कि पुरातत्व स्थलों की खुदाई के मामले में भी बिहार की उपेक्षा होती रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि आजादी के बाद बिहार में नाम मात्र के लिए पुरातत्व स्थलों की खुदाई का काम हुआ है और इस मामले में भी इस प्रदेश की उपेक्षा ही हुई है.
   
बिहार के पर्यटन विभाग की वेबसाइट का रविवार को उद्घाटन करते हुए नीतीश ने कहा कि आजादी के बाद बिहार में नाम मात्र के लिए पुरातत्व स्थलों की खुदाई का काम हुआ है और इस मामले में भी इस प्रदेश की उपेक्षा हुई है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का यह मानना है कि जो देश का इतिहास है वह बिहार का इतिहास है और कुछ मामलों में यहां का इतिहास केवल देश ही नहीं पूरी मानव सभ्यता का इतिहास है.
   
नीतीश ने कहा कि बिहार में बहुत सारे पुरातत्व स्थलों का उत्खनन ही नहीं हुआ है जिसमें मधुबनी जिले में 126 एकड़ में फैला बलराज गढ़, नालंदा जिले के तेलहाड़ा में मौजूद टीला आदि शामिल है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से वैशाली में मौजूद वैशाली गढ़ के एक कोने में खुदाई की गयी और उसका बाकी हिस्से की खुदाई किया जाना अभी बाकी है.
   
नीतीश ने कहा कि इतिहास के पन्नों पर धूल पड़ी हुई है और बिहार में मौजूद ऐसे पुरातत्व स्थलों की खुदाई कर धूल की उन परतों को हटाएंगे जिससे अपने इतिहास के बारे में और भी बेहतर तौर पर जान सकें. उन्होंने कहा कि इसके प्रति लोगों में जागृति पैदा करने के लिए उनकी सरकार ने बिहार विरासत समिति का गठन किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: