अन्ना राजनितिक पार्टी नहीं बनाएंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

अन्ना राजनितिक पार्टी नहीं बनाएंगे.


अपनी टीम का अस्तित्व खत्म होने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना हजारे ने गुरुवार को नए ऐक्शन प्लान का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल बनाने के बजाय वह लोगों से अपील करेंगे कि वह 'सही' उम्मीदवार को वोट दें। 

एक बयान में अन्ना ने युवाओं से यह भी अपील की कि वे चुनाव में 90 फीसदी से ज्यादा वोटिंग तय करें। महाराष्ट्र के ऐंटि-करप्शन ऐक्टिविस्ट्स से खासतौर पर अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक पार्टी बनाने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों को एक विकल्प देना जरूरी है। हमें लोगों को जागरूक करना होगा।

अन्ना हजारे ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन सीमित तौर पर होता रहा और कुछ ही लोगों को न्याय मिला तो यह मुहिम सिर्फ शिकायत निवारण केंद्र बनकर रह जाएगी।

अन्ना हजारे ने छह बिन्दुओं पर काम करने का प्रस्ताव दिया। इनमें साफ छवि वाले उम्मीदवार को वोट, राइट टु रिजेक्ट की सुविधा, ग्राम सभा को ज्यादा अधिकार, सिटीजन चार्टर, सरकारी दफ्तरों में कामकाज में देरी पर रोक और पुलिस को लोकपाल /लोकायुक्त के दायरे में लाना शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: