स्वरूपनगर इलाके में दो सिरफिरे आशिकों ने एकतरफा प्यार में अपनी कथित प्रेमिकाओं और अपने परिजनों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों सनकी आशिकों ने एक-दूसरे को भी गोली मारी, जिसमें एक की मौत हो गई। इस भीषण हत्याकांड में मरने वालों में मृतक आशिक की पत्नी और बेटी भी शामिल है, जबकि चार घायल हुए हैं।यह घटना शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे की है। 33 वर्षीय राजबीर शादीशुदा था, जबकि उसका 23 वर्षीय दोस्त मनीष अविवाहित था। ऊषा से राजबीर और ज्योति से मनीष एकतरफा प्यार करता था। दोनों दोस्त पहले किशन के घर गए जो राजबीर का बड़ा भाई है।
राजबीर की किशन से अनबन रहती थी, इसलिए उसने किशन को गोली मारी। इसके बाद दोनों डी-ब्लॉक में ज्योति सैनी के घर गए, जहां मनीष ने ज्योति को गोली मारी। लौटते समय रास्ते में राजबीर को ऊषा दिखी और उसने उसे गोली मारी, फिर अपने घर पहुंचा। दोनों के हाथ में पिस्तौल देखकर राजबीर की पत्नी पूजा और बच्चे सहम गए और उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन दोनों दोस्तों के सिर पर खून सवार था। उन्होंने दरवाजा तोड़कर पूजा, 13 वर्षीय बेटी खुशी और तीन वर्षीय राशि को गोली मारने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को भी गोली मारी। पुलिस तत्काल पहुंची और सभी को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजबीर, खुशी, ऊषा और ज्योति को मृत घोषित कर दिया गया।
मनीष, पूजा, राशि और किशन का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, ज्योति का रिश्ता तय हो गया था और नवंबर में उसकी शादी होने वाली थी। मनीष को लगा कि वह ज्योति को खो देगा, इसलिए दोनों ने पहले .32 बोर की दो पिस्तौल और एक कट्टे का इंतजाम कर इस घटना को अंजाम दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें