शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिक्रेटरों को यहां खेलने नहीं देंगे। बाल ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र में अपने विस्तृत साक्षात्कार के दूसरे अंश में कहा कि मैं उन्हें यहां खेलने नहीं दूंगा।
मैं अपने शब्दों से मुकरा नहीं हूं और वैसा नहीं होने दूंगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि यदि उन्हें सेना का प्रभार दिया गया तो वह चमत्कार कर देंगे और एक महीने के अंदर चीजें दुरूस्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि म्यांमार और असम में दंगे में मुसलमानों पर कथित हमले के विरोध में 11 अगस्त को आजाद मैदान में हिंसा पूर्व नियोजित थी।
ठाकरे ने कहा कि कथित बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद भी मुम्बई में मुसलमानों ने ही दंगा शुरू किया था और यहां तक गोधरा नरसंहार भी पूर्व नियोजित था। उन्होंने कहा कि शिवसेना और राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आजाद मैदान हिंसा की निंदा की लेकिन वे लोग कहां थे जिन्होंने संसद चलने नहीं दी।
.jpg)
1 टिप्पणी:
कोई टिप्पणी नहीं :)
एक टिप्पणी भेजें