नरकटियागंज (बिहार) की खबर (01 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (01 अक्तूबर)


तुगलकी फरमान के विरोध में दस्तावेज नवीस संघ ने लगाया काला बिल्ला

मॉडल फार्म के जरीये निबंधन कार्य कराने को लेकर राज्य सरकार के द्वारा जारी तुगलकी फरमान का विरोध करते हुये सोमवार को बिहार दस्तावेज नवीस संघ नरकटियागंज के सदस्यों ने रजिस्ट्री ऑफिस में काला बिल्ला लगाकर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया। संघ के लोगों का कहना था कि मॉडल फार्म के द्वारा रजिस्ट्री कार्य कराने के निर्णय से कितने लोगों का रोजी रोजगार छीन जायेगा। सरकार का यह निर्णय सरासर गलत है। वहीं संघ के अध्यक्ष रमण मिश्र व सचिव फैयाज अहमद ने बताया कि तहसील अलग-अलग होने के कारण मॉडल फार्म के जरीये रजिस्ट्री कार्य में काफी कठिनाईयों का सामना करना पडेगा साथ हीं स्टाम्प पर लिखे बगैर जमीन खरीद विक्री के मामलों को न्यायालय में परिभाषित करने में भी काफी अडचनों से गुजरना पडेगा। श्री मिश्र ने बताया कि राज्य के 118 निबंधन कार्यालयों में बिहार दस्तावेज नवीस संघ के सदस्य कार्यरत है। इसलिये बिहार सरकार को मॉडल फार्म के जरीये निबंधन कार्य कराने के मामले में सोंच समझकर कदम उठाने चाहिये जो दस्तावेज नवीस व राज्य की जनता के हित में हो।

--------------------------------------------
मोबाईल पर मांगी रंगदारी

शहर के दिउलीया निवासी म0 अरमान अली ने मोबाईल पर फोन कर रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप अज्ञात व्यक्तियों पर लगाते हुये शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अरमान अली के मोबाईल नं0 8521417786 पर मोबाईल नं0 8434039625 से फोन कर 1 लाख रूपये की मांग की गयी तथा आलमगीर नामक व्यक्ति के मुकदमा में पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस बावत थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है।

---------------------------------------------------
शिक्षिका ने दी प्रधान शिक्षक को धमकी, मामला पुलिस में

विद्यालय से शिक्षिका के बराबर गायब रहने के दौरान प्रधान शिक्षक के द्वारा हाजिरी काटने को लेकर मोबाईल पर फोन कर प्रधान शिक्षक को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार गौनाहा प्रखण्ड अंतर्गत रा0उ0म0 विद्यालय मुरली मझरिया के प्रधान शिक्षक जनक कुमार रंजन ने उक्त मामले का खुलासा करते हुये प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देते हुये बताया कि विद्यालय में कार्यरत मुंगेर जिले के पचरूखी निवासी शिक्षिका रूची कुमारी बिना आवेदन व बगैर सूचना के 22 सितम्बर 2012 से आज तक गायब है जिसको लेकर उक्त शिक्षिका की हाजिरी काट दी गयी। इधर 29 सितम्बर 2012 को शाम 5 बजे प्रधान शिक्षक श्री रंजन के मोबाईल नं0 8434080513 पर मोबाईल नं0 9472505111 से फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनेआप को शिक्षका रूची का चाचा बताते हुये गाली गलौज करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देते हुये कहा कि अगर मेरे भतीजी का हाजिरी काटा तो तुमको भी काट दूंगा। उक्त वाक्या को लेकर प्रधान शिक्षक श्री रंजन सहित अन्य शिक्षकों व कर्मीयों में शिक्षिका के परिजनों द्वारा धमकी दिये जाने को लेकर भय व्याप्त है। इस मामले को लेकर प्रधान शिक्षक ने गौनाहा थाना में आवेदन देकर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है। इस बावत गौनाहा थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि हाजिरी काटने को लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक व उक्त शिक्षिका तथा उसके परिजनों के साथ विवाद का मामला साने आया है तथा प्रधान शिक्षक ने आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: