बिहार के अररिया जिले के जोगबनी रेलवे स्टेशन पर एक रेलगाड़ी के शयनयान श्रेणी के डिब्बे से लावारिस हालत में दो पैकेट में रखी करीब एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। अररिया के प्रभारी पुलिस अधीक्षक रंजीत मिश्रा ने सोमवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल, रेलवे पुलिस बल, जिला पुलिस और सीमा शुल्क के अधिकारियों द्वारा रविवार की शाम जोगबनी से आनंद विहार (दिल्ली) जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस की एस-1 बोगी से लावारिस हालात में रखी करीब 970 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब छह करोड़ रुपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें