उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि 9 अक्टूबर पर होने वाले सार्वजनिक अवकाश को रद्द कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस सिलसिले में पत्र भेज दिया गया है।
आजमगढ़ के जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने शनिवार को एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर होने वाला सार्वजनिक अवकाश खत्म कर दिया है। प्रदेश की पूर्ववर्ती बीएसपी सरकार ने पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि 9 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें