छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 नवंबर 2012

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 नवम्बर)


लाईफ ओके महोत्सव  सीरियल ने  नौगाॅव की प्रतिभाओं को निखारा
                   
                       
नौगाॅवः- स्टार परिवार का लाईफ ओके चैनल द्वारा मेला ग्राउंड नौगाॅव में  28 नवम्बर 2012 को  षाम 4 बजे से 7 तक देवो के देव महादेव सीरियल के माध्यम से नौगाॅव नगर की नृत्य व गीत संगीत के माध्यम से बच्चों में निखार लाने का एक भव्य आयोजन किया जिसमें नगर व क्षेत्र के अनेक प्रतिभाओं ने भाग लिया तथा उन्हे लाईफ ओके  महोत्सव के माध्यम से मंच पर ही सम्मानित किया गया । इस आयोजन में श्री योगेष मनमानी सहायक स्टार न्यूज संचालक, एवं रिषिना कंधारी ने  पत्रकार वार्ता ली । 

लाईफ, ओके भारत का सबसे नया अौिर तेजी से बड़ता हिंदी मनोरंजन चैनल है जिसने अपनी पहल लाईफ अेाके महेात्सव के माध्यम से असल में भारत के साथ साथ गहरा रिष्ता जोड़ने और अटूट बंधन कायम करने का सफर ष्षुरू किया है इस सफर के एक ीााग के रूप् मे स्टार नेटवर्क के नोगाॅव में फाईल ओक महोत्सव नामक अनोखे ग्राहक संबंध प्रयास के ष्षुभारम्भ की घोषणा की है स्टार नेटवर्क के लाईफ ओके ने एक मनोरंजक और यादगार ष्षाम के साथ नोगाॅव ष्षहर में घूम मचा दी , लाइफ ओके के मूल मंत्र जो पास है , वो खास है से ओर भारत का सबसे तेजी से बढ़ता लोकप्रिय ष्षो देवों के देव महादेव व्दारा बताएं सभी आदर्षो साहस , नर-नारी में समानता व बुराईयों का नाष करने को समर्पित उत्सव है ।  नगर की प्रतिभाषाली बच्चों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपने हुनर को प्रदर्षित किया ।  

इस लोक प्रिय षो में बतौर भगवान महादेव की बड़ी साली ख्याति के पौराणिक चरित्र के रूपमें प्राण फूॅकने बाली , किरदार निभाने बाली   इन्दौर निवास रिषिना कंधारी ने लाईफ ओके चैनल व्दारा संचालित देवों के देव महादेव सीरियल के बारे में जानकारी दी तथा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को भी मंच पर प्रदर्षित कर आम दर्षकों को मन मोह लिया । अनेक गीतों व संगीत की ध्ुानों पर डाॅस करते हुये कलाकारों ने गीतों का गायन कर नगर व क्षेत्र के हजारेां लोगों को मनमुग्ध कर दिया । 

लाईफ ओक के साथ साथ स्टार इंडिया के बारे में भारत के दर्षकों की बढ़ती संख्या के प्रति संतोष जताते हुये कहा कि अखिल भारती मीडिया एंव मनोरंजन का घराना है । इसके साथ ही स्टार गोल्ड, चैन व्ही स्टार जलसा, स्टार प्रवाह स्टार बल्र्ड स्टार मूवीज स्टार उत्सव, लाईफ ओके, मूवीज ओके और जनरत एंटरटेंमेन्ट चैनल स्टाम्र प्लस ष्षामिल है । 

लाईफ ओक परिवार की ओर से रिषिना कंधारी ने नौगाॅव नगर के पत्रकारों से भेंट कर पत्रकार वार्ता की तथा अपने सीरियल के बार में जानकारी दी तथा भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से परिपूर्ण सीरियल देवों के देव महादेव पर अनेक जबाब भी दिये । इस अवसर पर  प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष गंगेले, उपाध्यक्ष सतीाष साहू, मुमताज खान,राजीव तिवारी, लोकेन्द्र मिश्रा, प्रवल खरें, राजेष षिवहरे,प्रमोद सोनी, मुन्ना मु0 तारिक खान, आदि को  लाईफ ओके परिवार की ओर से उपहार देकर  सम्मानित किया गया है 


---संतोष गंगेले---

कोई टिप्पणी नहीं: