हरेन पांड्या की विधवा का चुनाव लड़ने का ऐलान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 नवंबर 2012

हरेन पांड्या की विधवा का चुनाव लड़ने का ऐलान


जागृति पांड्या 
गुजरात के पूर्व मंत्री हरेन पांड्या की विधवा जागृति ने गुरुवार को गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की।  जागृति ने बताया, "मैं यह लड़ाई हार या जीत के लिए नहीं लड़ रही हूं बल्कि यह अपने पति को न्याय दिलाने के लिए है।" जागृति ने अहमदाबाद के एलिसब्रीज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।


उन्होंने कहा, "पिछले 10 सालों से मैं न्यायिक लड़ाई लड़ रही हूं लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली। मैंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भी मदद मांगी, जो हरेन का दूसरा परिवार हुआ करती थी। मुझे न सिर्फ मदद देने से इंकार कर दिया गया बल्कि मेरा विरोध तक किया गया।" जागृति ने कहा, "चुनाव लड़कर मैं इस मामले को हरेन के विधानसभा क्षेत्र में ले जाना चाहती हूं। उन्हें ही फैसला करने दीजिए।"



ज्ञात हो कि हरेन पांड्या केशुभाई पटेल की सरकार में 1998 से लेकर 2001 तक गृह राज्य मंत्री थे। नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें अपनी मंत्रिपरिषद से बाहर कर दिया। इसके बाद 2003 में उनकी हत्या कर दी गई। एलिसब्रीज से पांड्या तीन बार विधायक चुने गए थे। जीपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मेरे पति केशुभाई के नेतृत्व वाली भाजपा का हिस्सा थे। इस पार्टी का नेतृत्व भी वही कर रहे हैं। इसलिए मैंने इस पार्टी से जुड़ने का निर्णय किया।"

कोई टिप्पणी नहीं: