![]() |
| राहुल द्रविड़ |
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी को कप्तानी से हटाने से खराब दौर से गुजर रही टीम इंडिया की समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा। द्रविड़ के मुताबिक धौनी कप्तानी के लिए सर्वोत्तम हैं और वही टीम को आगे ले जा सकते हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम के मुताबिक द्रविड़ ने कहा, "वर्तमान समय में मुझे धौनी का कोई विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है। मैं समझता हूं कि धौनी ही वह शख्स हैं जो टीम को आगे ले जा सकते हैं यदि वह ऊर्जा, लगन और आनंद के साथ ऐसा करने को तैयार होते हैं।"
उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों को खुद अपना आकलन करना पड़ेगा कि वे आज कहां हैं? भविष्य के रास्ते किधर जाते हैं और क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए कितने खुश व उत्साह में हैं? यदि धौनी में ऐसा है तो मैं मानता हूं कि वह कप्तानी के लिए सबसे लायक हैं लेकिन यह तय तो धौनी को ही करना है।" इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में मिली हार के बाद धौनी की कप्तानी की चौतरफा आलोचना हो रही है। लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत का मानना है कि धौनी को कप्तानी से बदलने का समय आ गया है।
द्रविड़ ने अपने पूर्व सहयोगी सचिन तेंदुलकर का भी बचाव किया जो खराब प्रदर्शन के कारण संन्यास लेने का दबाव झेल रहे हैं। उन्होंने कहा, "वह इस खेल के बहुत बड़े सेवक हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए वह बड़ी उपलब्धि हैं। वह एक महान खिलाड़ी हैं। यह दौर उनका खराब चल रहा है। जरूरत है कि उनसे बात की जाए और यह समझा जाए कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। वह क्या सोच रहे हैं और उनकी योजना क्या है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें