दिल्ली दुष्कर्म का पटना में विरोध प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

दिल्ली दुष्कर्म का पटना में विरोध प्रदर्शन


दिल्ली में चलती बस में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। पटना में शुक्रवार को कई विद्यालयों के छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी की। पटना के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सुबह पटना स्थित बेली रोड पर लम्बी मानव श्रृंखला बनाई। पोस्टर-बैनर लिए ये छात्र दोषियों को फांसी से भी सख्त सजा देने की मांग कर रहे थे।  मानव श्रृंखला में शामिल विद्यार्थियों ने बिहार में भी लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुए दिल्ली में हुई घटना का विरोध किया। कई छात्राओं ने दोषियों को सरेआम फांसी देने की मांग की। 

उल्लेखनीय है कि रविवार को दिल्ली में घटी घटना के विरोध में प्रतिदिन पटना में विरोध की आवाजें उठ रही हैं। राजधानी में बुधवार को ऑल इंडिया डेमोकेट्रिक स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने जुलूस निकाला तो जन कल्याण परिषद महिला संगठन ने आक्रोश मार्च का आयोजन किया। इसके अलावा बिहार महिला समाज की महिलाएं, नारी गूंजन संस्था, कामकाजी महिला संघ ने पटना में दिल्ली घटना के दोषियों के पुतले फूंके।  पटना विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कारगिल चौक से लेकर छाकबंगला चौराहा तक मार्च निकाला। इस मार्च में विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: