8 मजदूर नक्सलियों के चंगुल से रिहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 जनवरी 2013

8 मजदूर नक्सलियों के चंगुल से रिहा


बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से शनिवार की रात नक्सलियों द्वारा अगवा आठ मजदूरों को पुलिस ने बुधवार की सुबह नक्सलियों के चंगुल से मुक्त करा लिया। जमुई के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बुधवार को बताया कि पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान से मजबूर होकर नक्सलियों ने सुबह सभी अपहृत आठ मजदूरों को खैरा थाना क्षेत्र के जंगल से रिहा कर दिया। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था, जिस कारण अगवा मजदूरों को छुपा कर रखने में उन्हें परेशानी हो रही थी। उन्होंने दावा किया है कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण नक्सलियों को मजदूरों को रिहा करना पड़ा। 

उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार की रात नक्सलियों ने नवादा-जमुई मार्ग पर बादलडीह गांव के पास बन रहे एक पुल की निर्माण कम्पनी के बेस कैंप पर हमला कर वहां कार्य कर रहे आठ मजदूरों को अगवा कर लिया था। इसके बाद मजदूरों की सकुशल रिहाई के लिए पुलिस लगातार जमुई और झारखंड के गिरीडीह जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी कर रही थी। इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) सहित जिला पुलिस बल को लगाया गया था।

1 टिप्पणी:

देवदत्त प्रसून ने कहा…

जिस सन्था का जन्म हुआ था,'दुनियाँ के परमार्थ' को|
किंतु उसी की 'दुराकान्क्षा'ने उपजाया 'स्वार्थ' को ||
'समानता के भाव' में पैठा 'हिंसा का दुर्दम दानव'-
इस 'हिंसा-दान्किनी' ने रौंदा,है पूरे ही भारत को ||