ब्रिटिश पत्रकार को भारत नहीं देगा वीजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जनवरी 2013

ब्रिटिश पत्रकार को भारत नहीं देगा वीजा


भारत सरकार ने पुरस्कार विजेता ब्रिटिश पत्रकार, वॉन्नी रिडले को वीजा देने से इंकार कर दिया है। वह जमात-ए-इस्लामी हिंद द्वारा यहां आयोजित स्प्रिंग ऑफ इस्लाम सम्मेलन को सम्बोधित करने वाली थीं। लंदन स्थित रिडले शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय इस सम्मेलन के विभिन्न सत्रों को सम्बोधित करने वाली थीं। अफगानिस्तान में गुप्त तरीके से रिपोर्टिग करने के दौरान तालिबान ने 2001 में उन्हें पकड़ लिया था और 2003 में रिहाई से पहले उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करा दिया था।

रिडले ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा है, "भारत सरकार, हैदराबाद में 50,000 महिलाओं को महिला अधिकारों के बारे में सम्बोधित करने के लिए मुझे सम्मेलन वीजा देने से इंकार कर रही हैं..। दिल्ली दुष्कर्म मामले के बाद मैंने सोचा था राजनीतिज्ञ अधिक संवेदनशील हो गए होंगे, लेकिन लगता है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हम महिलाएं हमेशा हाशिए पर धकेली जाती रहेंगी और हमारे साथ द्वितीय दर्जे के नागरिक जैसा बरताव किया जाता रहेगा।"

बहरहाल, वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रिडले ने लड़कियों, महिलाओं और पत्रकारों के तीन सत्रों को सम्बोधित किया। रिडले ने शनिवार को पत्रकारों के सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा, "भारत सरकार को शब्द की ताकत के बारे में पता है। इसी कारण मैं आज आपके बीच व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर अपना भाषण देने के बदले यहां ब्रिटेन में बैठकर आपसे बातें कर रही हूं।"

जमात-ए-इस्लामी की हैदराबाद इकाई के अध्यक्ष खालिद मुबाशिर-उल-जफर ने कहा कि रिडले को विदेश मंत्रालय की ओर से सभी आवश्यक मंजूरी मिल गई थी, लेकिन हैदराबाद में तनावपूर्ण स्थिति के कारण अंतिम क्षण में उन्हें वीजा से इंकार कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: