लालू ने राजद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जनवरी 2013

लालू ने राजद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा

लालू प्रसाद

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वैसे लालू का पार्टी का आठवीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है। वर्ष 1997 में अस्तित्व में आने वाली इस पार्टी का अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्षो के लिए होता है। राजद के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि लालू का निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुना जाना तय है। उनके अध्यक्ष पद पर चुने जाने की घोषणा अगले 20 जनवरी को पटना में राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में की जाएगी। 


नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में वर्तमान में बिहार में सत्ता परिवर्तन की हवा चल रही है। उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी परिवर्तन यात्रा के दौरान वे जहां जा रहे हैं वहीं लोग सरकार बदलने के लिए होने वाले राजद के जनआंदोलन में साथ देने की मंजूरी दे रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से सत्ता परिवर्तन तक यह लड़ाई जारी रखने की अपील की। 



झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम लगातार वहां के राजनीतिक हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वहां झारखंड मुक्ति मोर्चा को आगे बढ़ना है, क्योंकि वही सबसे बड़ी पार्टी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे धर्मरिपेक्ष ताकतों के साथ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: