जनांदोलन से जन की ताकत का पता लगता है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 जनवरी 2013

जनांदोलन से जन की ताकत का पता लगता है


नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि जब जनांदोलन खड़ा होता है, तब जनता की ताकत का पता चलता है। तब काम करना आसान हो जाता है। अन्ना हजारे के पटना में चल रही जनतंत्र रैली से जुड़े पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हजारे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए रैली कर रहे हैं, उनका स्वागत है। लोकतंत्र के मूल को समझना होगा, वह समाज को जगा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अन्ना ने जे.पी. के आवास पर निवास किया, जो हम सबकी भावनाओं को छूता है। उन्होंने कहा कि रैली का लक्ष्य व्यवस्था परिवर्तन का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर जब खतरा मंडरा रहा था तो लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने जनांदोलन खड़ा किया था। उनके आह्वान पर गैर कांग्रेसी सरकार केन्द्र में बनी थी। यह अलग बात है कि सरकारें जो सत्ता में आईं और जो उन्हें करना था, उसमें से वे बहुत कुछ नहीं कर पाई। लड़ाई अधूरी रह गई। 

नीतीश ने कहा कि सरकार में रहते हुए व्यवस्था की गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास करते हैं। हम यह कतई दावा नहीं करते कि व्यवस्था की सभी कमी दूर हो गई है। जयप्रकाश आंदोलन में भ्रष्टाचार खत्म हो गया था, वह भी एक दौर था।

कोई टिप्पणी नहीं: