उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक किशोरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने में विफल रहने पर एक युवक ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। गम्भीर रुप से घायल हुई किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के चौबेपुर इलाके की है, जहां सुनील नाम के एक युवक ने उसके पड़ोस में रहने वाली एक उच्च विद्यालय की छात्रा के साथ मंगलवार शाम स्कूल से वापस आने के दौरान दुष्कर्म करने की कोशिश की और इसमें विफल रहने पर उसे खेत में खींचकर ले जाकर उस पर लोहे के रॉड से वार किया। हमले में वह गम्भीर रूप से घायल हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक भरत कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि छात्रा का गम्भीर हालत में डफरिन अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। कुमार ने कहा कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी एक बार नाबालिग के साथ छेड़खानी कर चुका था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें