दंपत्ति को शताब्दी से दरोगा ने धक्का दी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

दंपत्ति को शताब्दी से दरोगा ने धक्का दी.


दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में गलती से चढ़ गए वृद्ध दंपति को आरपीएफ के दरोगा और सिपाही ने ट्रेन से धक्का दे दिया। महिला की ट्रेन से नीचे गिरकर मौत हो गई। वृद्ध पुरुष पहले तो गिरने से बच गए लेकिन बाद में पत्नी को बचाने के लिए खुद भी ट्रेन से कूद गए.पति-पत्नी रिश्तेदार की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रेलवे सुरक्षा बल के दोनों कर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन देर शाम पहुंचे रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त जेपी मीणा ने आरोप को झूठा करार देते हुए दोनों सुरक्षाकर्मियों को क्लीन चिट दे दी।  

इस मामले पर रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने अफसोस जाहिर किया है और मामले की पूरी जानकारी मांगी है। फिलहाल चौतरफा दबाव के बाद रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर रेलवे पुलिस ने इस मामले में घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के एएसआई रामचंद और कांस्टेबल सुभाष दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये पहली बार नहीं है जब किसी यात्री को चलती ट्रेन से फेंके जाने का मामला सामने आया है ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल महकमा संवेदनशील बनेगा। आखिर कब तक सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खोखले दावे किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: