मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से खुलेंगी नई राहें
खंडवा (15 मार्च) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा युवा पंचायत में की गई घोषणा के परिप्रेक्ष्य में युवा स्वरोजगार योजना एक अप्रैल, 2013 से आरंभ होगी। योजना का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लिये स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को मार्जिन मनी सहायता तथा ब्याज अनुदान की सुविधा दी जायेगी। उद्योग एवं सेवा उद्यमों के लिये सीजीटी-एमएसआई (क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फाॅर माईक्रो एण्ड स्मान एंटरप्राइजेस) योजनांतर्गत देय गारंटी शुल्क की राशि का भुगतान राज्य शासन द्वारा किया जायेगा। योजनांतर्गत आय सीमा का कोई बंधन नहीं होगा। योजना का कार्यक्षेत्र संपूर्ण मध्यप्रदेश होगा।
वर्तमान में अन्य विभागों द्वारा भी विभिन्न हितग्राहीमूलक स्वरोजगार योजनाएँ संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु भिन्न-भिन्न अर्हताएँ (आयु, शैक्षणिक योग्यता, आय-सीमा आदि) निर्धारित है। इन योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को दी जाने वाली सहायता, अनुदान आदि में भी भिन्नताएँ है। कुछ योजनाएँ पूर्णतः राज्य शासन द्वारा वित्त पोषित हैं। कुछ योजनाएँ पूर्णतः केन्द्र पोषित हैं, जबकि कुछ योजनाओं में राज्य शासन एवं केन्द्र शासन दोनांे की भागीदारी है। प्रचलित योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित अर्हताओं के अनुसार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाता रहेगा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत गारंटी शुल्क का भुगतान तथा ब्याज अनुदान जैसी विशिष्ट सुविधाएँ दी जायेगी। प्रचलित योजनाओं के अंतर्गत ऐसे हितग्राही जो मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता रखते है, उन्हें वर्तमान सुविधाओं के अतिरिक्त इस योजना के तहत् भी सुविधाएँ दी जायेगी। इस प्रकार वर्तमान में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं इस योजना में देय सुविधा में अंतर की राशि यदि कोई हो, तो आवेदक को अतिरिक्त रूप से प्राप्त होगी।
पात्रता:- आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो एवं दसवीं उत्तीर्ण हो। आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, निःशक्तजन उद्यमी हेतु अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी। ऋण गारंटी निधि योजना अंतर्गत गारंटी शुल्क प्रतिपूति की सुविधा केवल उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिये देय होगी, व्यवसाय क्षेत्र के लिये नहीं होगी। आवेदक किसी भी बैंक, वित्तीय संस्था का चूककर्ता, अशोधी नहीं होना चाहिये। यदि कोई व्यक्ति ऐसी किसी अन्य सरकारी योजना के अंतर्गत पूर्व से सहायता प्राप्त कर रहा है, तो इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होगा।
प्राथमिकता:- योजना के तहत् आई.टी.आई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, अन्य अधिकृत संस्थाओं द्वारा प्रदत्त माड्यूलर एम्पलायबल स्किल्स प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की सर्वे सूची में अंकित हितग्राही, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं निःशक्तजन एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित हितग्राही को प्राथमिकता होगी। योजना की अधिक जानकारी जिला एवं व्यापार केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है।
दो सायबर कैफे संस्थानों को पंजीयन क्रमांक आवंटित
खंडवा (15 मार्च) - अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में संचालित सायबर कैफे में से 2 सायबर कैफे संचालकों द्वारा पंजीयन हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये थे उनका पंजीयन किया जाकर क्रमांक आवंटित किये गये हैं।
सायबर कैफे संस्थान सांई ग्रेस गेलरी, रेल्वे क्रासिंग के पास, लालचैकी खंडवा संचालक प्रियांशु चैरे को पंजीयन क्रमांक एम.पी. 000019 एवं राॅयल कैफे, आनंदनगर मेनरोड़ खंडवा संचालक अभिषेक शिन्दे को पंजीयन क्रमांक एम.पी. 0000120 आवंटित किया गया है।
मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापित
खंडवा (15 मार्च) - निर्वाचन पर्यवेक्षक डी.एल.कटारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र मांधाता, हरसूद, खंडवा एवं पंधाना के मतदाताओं की सुविधा के लिये डुप्लीकेट परिचय पत्र एवं संशोधन वाले मतदाता परिचय पत्रों के बनाने एवं वितरण की प्रक्रिया को सरलीकरण करते हुये प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तहसील कार्यालय में मतदाता सुविधा केन्द्र खोले गये हैं।
ऐसे मतदाता जिनके परिचय पत्र में त्रुटी सुधार हो, कट फट गया हो, या गुम हो गया हो या किसी प्रकार का संशोधन करवाना चाहते है, वे मतदाता सुविधा केन्द्र पर जाकर निर्धारित आवेदन, शुल्क एवं दस्तावेज जमा कर मतदाता सुविधा केन्द्र पर नियुक्त कर्मचारी को जमा करेंगें। वेण्डर के कर्मचारी द्वारा आवेदन पत्र के आधार पर डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र तैयार किया जाकर पंजीबद्ध किया जायेगा तथा आवेदक को निर्धारित समय-सीमा में मतदाता परिचय-पत्र प्रदाय किये जायेगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह कवचे ने बताया कि ऐसे मतदाता जिन्हें डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र बनवाने के लिये अपने विधानसभा क्षेत्र की तहसील कार्यालय में मतदाता सुविधा केन्द्र एवं तहसीलदार से संपर्क कर सकते है।
एएसआई को कठोर कैद
छतरपुर- न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री डीपी मिश्रा ने एएसआई को आईपीसी की धारा 304ए के तहत एक वर्ष के कठोर कारावास के साथ 1000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।
एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 14 नवम्बर 2005 को बाल दिवस के अवसर पर दिन के करीब 11.00 बजे थाना गोयरा के तत्कालीन थाना प्रभारी भईयालाल मिश्रा पुत्र जगदीश प्रसाद मिश्रा ने स्कूल के बच्चो एवं अध्यापकों को थाना परिसर में बुलाया। थाना मंे पहुॅचने पर एएसआई मिश्रा द्वारा बच्चो को पिस्तौल निकाल कर दिखाया गया। एएसआई मिश्रा की गलती से रिवाल्वर चल गया और गोली महेश शुक्ला के सीने में लगी। जिससे महेश शुक्ला की मौत हो गई। थाना गोयरा में उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना सरबई के एसआई आरएस बागरी ने विवेचना के बाद मामले को अदालत के सुपुर्द कर दिया गया। मामले के सम्पूर्ण विचारण के बाद मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री डीपी मिश्रा की अदालत ने आरोपी एएसआई भईयालाल मिश्रा को उक्त अपराध का दोषी ठहराया। तथा अदालत ने मामले की प्रकृति को देखते हुये आरोपी एएसआई मिश्रा को आईपीसी धारा 304ए में एक वर्ष के कठोर कारावास के साथ 1000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।
उपभोक्ताओं को जागरूक करना आवश्यक: कलेक्टर
छतरपुर/15 मार्च/प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में अपने विचार रखते हुये कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने कहा कि आम उपभोक्ताओं को जागरूक करना अति आवश्यक है। उन्होंने संबंधितों से कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये शहर के मुख्य चैराहों पर कम से कम 3 दिवस तक स्टाॅल लगाकर प्रदर्शन द्वारा समझाईश दी जाये। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की गलत जानकारी देकर उन्हें ठगा न जाये। उन्होंने कहा कि बेहतर सेवा देने पर ही कोई भी व्यवसाय लंबे समय तक चल सकता है।
कार्यशाला में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री नारायण शर्मा, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिलाध्यक्ष श्री पी सी सोनी, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक श्री तिवारी, नापतौल निरीक्षक श्री योगेश राव, गैस एजेंसी संचालक श्री अशोक दुबे, पेट्रोल पंप संचालक श्री कमल अग्रवाल एवं लवकुशनगर से पधारे श्री प्रेमनारायण मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिष्ठानों के संचालकगण उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन राजस्व निरीक्षक श्री अनिल खरे द्वारा किया गया।
जनगणना पर कार्यशाला आयोजित
छतरपुर/15 मार्च/जनगणना 2011 के आंकड़ों की जानकारी देने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को तैयार कर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित् किया जाता है। कार्यशाला के माध्यम से प्रदेश में पुरूष-महिला लिंगानुपात, साक्षरता की स्थिति, कुल जनसंख्या में शहरी एवं ग्रामीण जनसंख्या की स्थिति, अनु0 जाति एवं जनजाति की स्थिति आदि की जानकारी दी गई। कार्यशाला में डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय, जिला योजना अधिकारी श्री एस के गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी के गुरू, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अभय कुमार जैन, सहायक संचालक कृषि श्री बी पी सिंह, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद् श्री सुशील बर्मन, युवा समाजसेवी श्री शिवपूजन अवस्थी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
पंप सेट्स के चयन हेतु शिविर लगेंगे
छतरपुर/15 मार्च/जिले के कृषक आगामी 19 से 25 मार्च के मध्य आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय पंप चयन मेले में अपनी पसंद के पंप सेट्स का चयन कर सकते हैं। इन मेलों का आयोजन संबंधित जनपद पंचायत के प्रांगण में होगा। 19 मार्च को बिजावर, 20 मार्च को बड़ामलहरा, 21 मार्च को बक्स्वाहा एवं 23 मार्च को छतरपुर विकासखण्ड में जनपद स्तरीय कैम्प आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तरीय पंप मेला 25 मार्च को जनपद पंचायत प्रांगण, छतरपुर में आयोजित होगा। जिला प्रबंधक, एमपी स्टेट एग्रो, छतरपुर ने डीलरों से मेक, माॅडल का नाम व कीमत की तख्ती अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही 3 से 5 हार्स पावर के आईएसआई मेक, माॅडल रखने के निर्देश दिये हैं।
किराये पर वाहन लेने हेतु कुटेशन आमंत्रित
छतरपुर/15 मार्च/लोक सेवा प्रबंधन विभाग, छतरपुर में किराये पर चार पहिया वाहन की आवश्यकता है। इच्छुक वाहन मालिक अथवा परिवहन संस्था प्रतिदिन एवं प्रतिमाह के मान से न्यूनतम दर के साथ अपना कुटेशन 20 मार्च तक लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में ज्यादा जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
प्रेक्षक नियुक्त
छतरपुर/15 मार्च/जिले की नगर पंचायत गढ़ीमलहरा में तैयार की जा रही मतदाता सूची के प्रथम चरण के कार्य निरीक्षण हेतु सेवानिवृत्त आईएएस श्री के एम गौतम को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री गौतम 19 से 21 मार्च तक गढ़ीमलहरा नगर परिषद् क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे। मतदाता सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी से प्रेक्षक श्री गौतम के मोबाइल नंबर 9425047345 पर अवगत कराया जा सकता है।
एएसआई को कठोर कैद
- सीजेएम डीपी मिश्रा ने सुनाया फैसला
छतरपुर- न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री डीपी मिश्रा ने एएसआई को आईपीसी की धारा 304ए के तहत एक वर्ष के कठोर कारावास के साथ 1000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।
एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 14 नवम्बर 2005 को बाल दिवस के अवसर पर दिन के करीब 11.00 बजे थाना गोयरा के तत्कालीन थाना प्रभारी भईयालाल मिश्रा पुत्र जगदीश प्रसाद मिश्रा ने स्कूल के बच्चो एवं अध्यापकों को थाना परिसर में बुलाया। थाना मंे पहुॅचने पर एएसआई मिश्रा द्वारा बच्चो को पिस्तौल निकाल कर दिखाया गया। एएसआई मिश्रा की गलती से रिवाल्वर चल गया और गोली महेश शुक्ला के सीने में लगी। जिससे महेश शुक्ला की मौत हो गई। थाना गोयरा में उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना सरबई के एसआई आरएस बागरी ने विवेचना के बाद मामले को अदालत के सुपुर्द कर दिया गया। मामले के सम्पूर्ण विचारण के बाद मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री डीपी मिश्रा की अदालत ने आरोपी एएसआई भईयालाल मिश्रा को उक्त अपराध का दोषी ठहराया। तथा अदालत ने मामले की प्रकृति को देखते हुये आरोपी एएसआई मिश्रा को आईपीसी धारा 304ए में एक वर्ष के कठोर कारावास के साथ 1000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।
उपभोक्ताओं को जागरूक करना आवश्यक: कलेक्टर
- विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया गया
छतरपुर/15 मार्च/प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में अपने विचार रखते हुये कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने कहा कि आम उपभोक्ताओं को जागरूक करना अति आवश्यक है। उन्होंने संबंधितों से कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये शहर के मुख्य चैराहों पर कम से कम 3 दिवस तक स्टाॅल लगाकर प्रदर्शन द्वारा समझाईश दी जाये। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की गलत जानकारी देकर उन्हें ठगा न जाये। उन्होंने कहा कि बेहतर सेवा देने पर ही कोई भी व्यवसाय लंबे समय तक चल सकता है।
जनगणना पर कार्यशाला आयोजित
छतरपुर/15 मार्च/जनगणना 2011 के आंकड़ों की जानकारी देने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को तैयार कर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित् किया जाता है। कार्यशाला के माध्यम से प्रदेश में पुरूष-महिला लिंगानुपात, साक्षरता की स्थिति, कुल जनसंख्या में शहरी एवं ग्रामीण जनसंख्या की स्थिति, अनु0 जाति एवं जनजाति की स्थिति आदि की जानकारी दी गई। कार्यशाला में डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय, जिला योजना अधिकारी श्री एस के गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी के गुरू, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अभय कुमार जैन, सहायक संचालक कृषि श्री बी पी सिंह, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद् श्री सुशील बर्मन, युवा समाजसेवी श्री शिवपूजन अवस्थी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
पंप सेट्स के चयन हेतु शिविर लगेंगे
छतरपुर/15 मार्च/जिले के कृषक आगामी 19 से 25 मार्च के मध्य आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय पंप चयन मेले में अपनी पसंद के पंप सेट्स का चयन कर सकते हैं। इन मेलों का आयोजन संबंधित जनपद पंचायत के प्रांगण में होगा। 19 मार्च को बिजावर, 20 मार्च को बड़ामलहरा, 21 मार्च को बक्स्वाहा एवं 23 मार्च को छतरपुर विकासखण्ड में जनपद स्तरीय कैम्प आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तरीय पंप मेला 25 मार्च को जनपद पंचायत प्रांगण, छतरपुर में आयोजित होगा। जिला प्रबंधक, एमपी स्टेट एग्रो, छतरपुर ने डीलरों से मेक, माॅडल का नाम व कीमत की तख्ती अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही 3 से 5 हार्स पावर के आईएसआई मेक, माॅडल रखने के निर्देश दिये हैं।
किराये पर वाहन लेने हेतु कुटेशन आमंत्रित
छतरपुर/15 मार्च/लोक सेवा प्रबंधन विभाग, छतरपुर में किराये पर चार पहिया वाहन की आवश्यकता है। इच्छुक वाहन मालिक अथवा परिवहन संस्था प्रतिदिन एवं प्रतिमाह के मान से न्यूनतम दर के साथ अपना कुटेशन 20 मार्च तक लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में ज्यादा जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
प्रेक्षक नियुक्त
छतरपुर/15 मार्च/जिले की नगर पंचायत गढ़ीमलहरा में तैयार की जा रही मतदाता सूची के प्रथम चरण के कार्य निरीक्षण हेतु सेवानिवृत्त आईएएस श्री के एम गौतम को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री गौतम 19 से 21 मार्च तक गढ़ीमलहरा नगर परिषद् क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे। मतदाता सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी से प्रेक्षक श्री गौतम के मोबाइल नंबर 9425047345 पर अवगत कराया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें