कार्डिनल जॉर्ज मारियो बर्गोगलियो बने नए पोप. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 14 मार्च 2013

कार्डिनल जॉर्ज मारियो बर्गोगलियो बने नए पोप.



वैटिकन सिटी में नए पोप का चुनाव हो गया है। अर्जेन्टीना के कार्डिनल जॉर्ज मारियो बर्गोगलियो बने नए पोप। इन्हें पोप फ्रांसिस वन के नाम से जाना जाएगा। पोप के रूप में चुने जाने के बाद सबसे पहले ऐतिहासिक सेंट पीटर्स बैसिलिका की बालकनी में आकर उन्होंने दर्शन दिए। इस मौके पर पोप फ्रांसिस ने लोगों को संबोधित भी किया। पोप को दो तिहाई बहुमत से चुना गया। नए पोप की उम्र की 76 साल है।

इसके पहले जैसे ही वैटिकन में सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफेद धुआं निकला वैटिकन के सेंट पीटर्सबर्ग स्क्वेयर पर मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। गिरिजाघर का घंटा बजने लगा। लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे। गौरतलब है कि सफेद धुआं निकलने का मतलब होता है कि पोप को चुन लिया गया है। अगर चिमनी से काला धुआं निकलता तो उसका मतलब होता कि अभी तक कार्डिनल पोप को नहीं चुन पाए हैं।

2 दिन की प्रक्रिया के बाद नए पोप का चुनाव किया गया। इस प्रक्रिया में 115 कार्डिनल ने भाग लिया है। भारत से भी 5 कार्डिनल इस प्रक्रिया में शामिल थे। किसी भी लैटिन अमेरिकी देश से पहली बार कोई व्यक्ति पोप बना है।

गौरतलब है कि पिछले महीने पोप बेनेडिक्ट 16वें ने खराब सेहत का हवाला देते हुए अपना पद छोड़ दिया था, जिसके बाद नए पोप को चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। बेनेडिक्ट 16वें ने ऐसे समय में पोप का पद छोड़ा था जब कैथोलिक चर्च बाल यौन शोषण और वैटिकन में करप्शन के आरोपों से जूझ रहा है। नए पोप 266वें पोप होंगे और वह करीब 1.5 अरब ईसाइयों का नेतृत्व करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं: