बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बुधवार देर रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ में तैनात बीएसएफ का जवान सुरेन्द्र पासवान छुट्टी में अपने घर मधुवन गांव आया था। बुधवार रात को जब वह सो रहा था तो अपराधी घर की दीवार फांदकर कमरे में घुस गए और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने घर के अन्य सदस्यों को एक अन्य कमरे में बंद कर दिया था।
अपराधी घर से कोई समान नहीं ले गए हैं, जिससे लगता है कि वे जवान की हत्या करने की नीयत से ही घर में घुसे थे। पुपरी की थाना प्रभारी रीता कुमारी ने गुरुवार को बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें