आदिवासी सम्मलेन का आयोजन आज कुमार प्रशांत होंगे मुख्य अतिथी
बिजावर// राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा १६ से २० मार्च के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के तहत आज १६ मार्च आदिवासी वहुल्य क्षेत्र किशनगढ़ में आदिवासी सम्मलेन में ७४ की समपर्ण क्रांति में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रमुख सहयोगी, साहित्यकार व वरिष्ट पत्रकार कुमार प्रशांत मुख्य अतिथी होगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रीय संयोजन समिति सदस्य उडीसा से डॉ. विश्वजीत राय करेंगे, विशेष अतिथी के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती आदिवासी, राष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रिय संयोजन समिति के वर्धा महराष्ट्र से प्रशांत नागोसे व अनूपपुर से के. ध्रुव करेंगे| कार्यक्रम रेस्ट होसे के सामने दोपहर २ से ४ बजे के मध्य संपन्न होगा|राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रांतीय संयोजक अमित भटनागर ने बताया कि राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को शक्ति प्रदान करने व लोकतंत्र के विकास हेतु लोकउम्मीदवार की संकल्पना की सम्भावना के तहत देश के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता व संगठन के प्रमुख कार्यकर्त्ता बिजावर आ रहे है| कुमार प्रशांत सहित अपने राष्ट्रिय पदाधिकारियों के बिजावर आने पर संगठन के कार्यकर्ताओ में विशेष उत्साह है, संगठन के विकास खंड बिजावर संयोजक प्रेमलाल यादव व लक्ष्मीनारायण शर्मा ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण हेतु सभी से कार्यक्रम में सामिल हो सहयोग की अपील की है|
अमित भटनागर
प्रांतीय संयोजक
राष्ट्रीय युवा संगठन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें