बिहार सरकार ने नहीं जमा किए 18000 करोड़ रुपये के डीसी बिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

बिहार सरकार ने नहीं जमा किए 18000 करोड़ रुपये के डीसी बिल


बिहार सरकार ने वितवर्ष 2012-13 के लिए सरकारी धन निकासी के बाद करीब 18 हजार करोड़ रुपये के विस्तृत आकस्मिक बिल (डीसी बिल) नहीं जमा किए हैं। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट बिहार विधानसभा में मंगलवार को रखी गई, जिसमें खुलासा किया गया है कि राज्य सरकार ने 92168 सार आकस्मिक बिल (एसी बिल) के माध्यम से 30305. 47 करोड़ रुपये की पिछले दिनों निकासी की थी परंतु इसके एवज में केवल 25321 डीसी बिल ही जमा किए गए। निकाली गई राशि के समायोजन के लिए 18797 दशमलव 80 करोड़ रुपये के 66847 डीसी बिल जमा नहीं किए गए। 

गौरतलब है कि सरकारी राशि की निकासी के बाद डीसी बिल जमा करना जरूरी होता है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि 2012-13 के दौरान राज्य सरकार ने 76896 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान में से केवल 61301 करोड़ रुपये ही खर्च कर सकी। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षो से बिहार में विपक्षी दल कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए हंगामा करते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: