बिहार सरकार ने वितवर्ष 2012-13 के लिए सरकारी धन निकासी के बाद करीब 18 हजार करोड़ रुपये के विस्तृत आकस्मिक बिल (डीसी बिल) नहीं जमा किए हैं। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट बिहार विधानसभा में मंगलवार को रखी गई, जिसमें खुलासा किया गया है कि राज्य सरकार ने 92168 सार आकस्मिक बिल (एसी बिल) के माध्यम से 30305. 47 करोड़ रुपये की पिछले दिनों निकासी की थी परंतु इसके एवज में केवल 25321 डीसी बिल ही जमा किए गए। निकाली गई राशि के समायोजन के लिए 18797 दशमलव 80 करोड़ रुपये के 66847 डीसी बिल जमा नहीं किए गए।
गौरतलब है कि सरकारी राशि की निकासी के बाद डीसी बिल जमा करना जरूरी होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2012-13 के दौरान राज्य सरकार ने 76896 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान में से केवल 61301 करोड़ रुपये ही खर्च कर सकी। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षो से बिहार में विपक्षी दल कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए हंगामा करते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें