प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री का 2जी घोटाले से कोई लेना देना नहीं : सिब्बल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013

प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री का 2जी घोटाले से कोई लेना देना नहीं : सिब्बल


दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह या वित्त मंत्री पी चिदंबरम का 2जी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। संयुक्त संसदीय समिति द्वारा 2जी मामले में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को क्लीन चिट दिये जाने की संभावना से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे गए सवाल पर सिब्बल ने  ने कहा कि क्लीनचिट दी जा सकती है, इससे क्या मतलब है आपका, सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री का इससे कोई लेना देना नहीं है। हम हमेशा से आपको यह बताते रहे हैं और यही मामला है।
    
सिब्बल एक समारोह के मौके पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। संयुक्त संसदीय समिति में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य यशवंत सिन्हा ने एक अप्रैल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों पर समिति के समक्ष उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया था।  
    
सिन्हा ने एक दिन बाद मांग की कि चिदंबरम को भी समिति के सामने पेश होना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। हालांकि, संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पी सी चाको जो कांग्रेस के सदस्य है, ने प्रधानमंत्री को समिति के सामने पेश होने के लिए पत्र लिखने के मामले में सिन्हा पर निशाना साधा। चाको ने कहा था संयुक्त संसदीय समिति का कोई सदस्य प्रधानमंत्री को कैसे पत्र लिख सकता है, फैसला समिति को करना है। यह सिर्फ राजनीतिक हथकंडा है और संसदीय प्रक्रिया के मानदंडों के खिलाफ है।

कोई टिप्पणी नहीं: