8 और 9 मई को पटना और दरभंगा से परीक्षा स्पेशल ट्रेन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 अप्रैल 2013

8 और 9 मई को पटना और दरभंगा से परीक्षा स्पेशल ट्रेन.


बिहार के अभ्यर्थियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने आगामी 08 और 09 मई को दरभंगा और पटना से दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. वह दक्षिणी राज्य कर्नाटक में इंजीनियरिंग और मेडिकल की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कामेडके में भाग लेने निकेलेंगे.

पूर्व मध्य रेलवे सूत्रों ने बताया कि कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कालेज कर्नाटक परीक्षा के लिए 08 मई को परीक्षा स्पेशल ट्रेन ‘05290’ दरभंगा से बंगलोर के लिए और 09 मई को दूसरी स्पेशल ट्रेन ‘03289’ पटना से मैसूर ‘वाया बंगलोर’  के लिए रवाना होगी. इन ट्रेनों में एसी टू, एसी थ्री, स्लीपर और अनारक्षित श्रेणी के डिब्बे होंगे. दोनों ट्रेनों के लिए आरक्षण एक मई सुबह आठ बजे से शुरू होगा.

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेजों में 20 हजार सीटों पर अंडर ग्रेजुएट कोर्स के दाखिले के लिए पूरे राज्य में आगामी 12 मई को संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा होगी. इनमें 12 मेडिकल कालेज, 25 डेंटल और 150 इंजीनियरिंग संस्थाना शामिल है. प्रतिवर्ष संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार के हजारों विद्यार्थी भाग लेते हैं. परीक्षार्थियों के लौटने के लिए 13 मई को परीक्षा स्पेशल ट्रेन संख्या ‘05290’ बंगलोर से दरभंगा के लिए और दूसरी ट्रेन संख्या ‘03290’ मैसूर से पटना के लिए खुलेगी. 

कोई टिप्पणी नहीं: