वापसी का प्लेटफार्म नहीं है आईपीएल : गौतम गम्भीर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

वापसी का प्लेटफार्म नहीं है आईपीएल : गौतम गम्भीर

खराब फार्म के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम के कप्तान गौतम गम्भीर ने मंगलवार को कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को माध्यम नहीं बनाना चाहते। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ बुधवार को ईडन गरडस स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन मुकाबले से पहले पत्रकारों से मुखातिब गम्भीर ने कहा, "मैं व्यक्तियों के लिए नहीं बल्कि एक टीम के लिए खेलता हूं, जिसका नाम नाइट राइर्ड्स है। मैं उस टीम का हिस्सा हूं, जो मौजूदा चैम्पियन है। मैं आईपीएल को वापसी के प्लेटफार्म के तौर पर नहीं देखता।"

गम्भीर ने कहा कि उनकी टीम मौजूदा चैम्पियन होने के नाते दबाव में नहीं है। मौजूदा चैम्पियन होने के कारण उनकी टीम को बेहतर खेलने का आत्मविश्वास मिलता है। गम्भीर ने कहा, "मौजूदा चैम्पियन होने के कारण हम दबाव में नहीं हैं। यह तो हमें आत्मविश्वास देता है। बीते पांच साल तक हमारी टीम मैदान के बाहर सबसे लोकप्रिय रही लेकिन बीते साल हमने यह साबित किया कि हम मैदान में भी लोकप्रिय हैं। हमें इस विश्वास को बनाए रखना होगा और इस कारण हमें निडर होकर खेलना होगा।"

कप्तान ने ईडन गरडस की पिच को अधिक महत्व नहीं देते हुए कहा कि उनकी टीम जीत के साथ आगाज चाहेगी। कप्तान ने कहा, "ईडन की पिच हमारे लिए भाग्यशाली रही है और इस बार भी रहेगी। हम उम्मीद करते हैं कि इस पिच पर हम जीत के साथ पूरे अंक हासिल करेंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं: