सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय ने मुंबई में झुग्गियों को गिराने के विरोध में अनशन पर बैठीं मेधा पाटकर के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए उनका अनशन समाप्त करवाने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी से सहयोग की मांग करते हुए गुरुवार को उन्हें पत्र लिखा। अरुणा ने सोनिया को जो पत्र लिखा है, वह मीडिया में सार्वजनिक किया गया है। पत्र में अरुणा ने लिखा है, "मैं इस मुद्दे की अनिवार्यता को दोहराना चाहती हूं। लोकतांत्रिक आवश्यकता के साथ-साथ मेधा के गिरते स्वास्थ्य को देखकर भी इस मामले में आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करती हूं।"
अरुणा के अनुसार, केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री अजय माकन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से इस मामले में हस्तक्षेप और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि झुग्गी खाली न कराई जाए। सोनिया को लिखे पत्र में अरुणा ने यह भी कहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर 'घर बचाओ आंदोलन' के साथ जल्द बातचीत शुरू करने का अनुरोध किया है।
पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि झुग्गियों को तोड़ा जाना जबरन झुग्गी खाली नहीं करवाने की केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ है और इससे संप्रग की 'आम आदमी' के साथ होने की छवि भी धूमिल होगी। मेधा मुंबई के गोलीबार इलाके में झुग्गी बस्ती गिराए जाने के विरोध में अनशन पर बैठी हैं। गुरुवार को उनका अनशन आठवें दिन में प्रवेश कर गया। इस तरह की खबरें आ रही हैं कि उनका स्वास्थ्य गिर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें