उत्तरी प्रकाश के भव्य नजारे को देख सुनीता आध्यात्मिक हो गईं. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

उत्तरी प्रकाश के भव्य नजारे को देख सुनीता आध्यात्मिक हो गईं.

पृथ्वी की सतह से करीब 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से उत्तरी प्रकाश (नार्दन लाइट) के भव्य नजारे को देखकर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आध्यात्मिक हो गईं।

सुनीता ने कहा कि अंतरिक्ष में रहने से आपका दृष्टिकोण बदल सकता है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में खराब हुये उपकरणों से लटकते समय मैंने पृथ्वी की सतह से 400 किलोमीटर की ऊंचाई से नार्दन लाइटस को देखा। उस समय मुझे यह आश्चर्य हुआ कि वहां पर कुछ और है क्या?

उन्होंने कहा कि नार्दन लाइटस को देखने के बाद मैंने सोचा कि इस ब्रह्मांड में अत्यधिक ऊर्जा है। हम नार्दन लाइटस के बारे में जानते हैं। हम जानते हैं कि यह संभवत: सौर गतिविधियों की वजह से आती है जब इसका संपर्क पृथ्वी के चुंबकत्व के साथ होता है। लेकिन इस सभी ऊर्जा से मेरे ऊपर यह असर पड़ा कि हम ब्रह्मांड में बहुत छोटे हैं। नार्दन लाइटस को अउरोरा बोरेअलिस के नाम से जाना जाता है और इसे अक्सर उत्तरी क्षेत्र में देखा जाता है। रोमन में सुबह की देवी को अउरोरा और यूनानी में उत्तरी हवा को बोरेअलिस कहा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: