बोस्टन विस्फोट मामले में किसी महिला की भी संलिप्तता का अंदेशा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अप्रैल 2013

बोस्टन विस्फोट मामले में किसी महिला की भी संलिप्तता का अंदेशा.


अमेरिका में बोस्टन मैराथन विस्फोटों के मामले में इस्तेमाल किए गए एक विस्फोटक उपकरण में किसी महिला का डीएनए होने की जानकारी मिली है। इससे इस पूरे मामले की जांच में नया मोड़ आ गया है।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार जांच में मिले तथ्यों से इस बात का संदेह पैदा हो गया है कि बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दोहरे बम धमाकों में किसी महिला की भी संलिप्तता है। इन विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे। इस मामले में अब तक चेचेन मूल के 19 वर्षीय युवक जोखर सारनाएव को गिरफ्तार किया गया है। उसका बड़ा भाई तामेरलन सारनाएव (29) पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। तामेरलन को मुख्य संदिग्ध बताया गया है।

सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारियों ने बोस्टन हमले के लिए इस्तेमाल किए गए कम से कम एक बम में महिला का डीएनए होने का पता लगाया है। वे अभी यह पता नहीं लगा पाए हैं कि यह डीएनए किस महिला का है अथवा इस महिला ने दोनों भाइयों की किस तरह से मदद की थी। अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज के अनुसार बोस्टन मैराथन विस्फोटों की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, किसी को भी यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि जांच पूरी हो गई है। उधर, संघीय जांच अधिकारियों ने रोडे आईलैंड स्थित तामेरलन सास-ससुर और निकट के एक अन्य व्यक्ति के आवासों की तलाशी ली। तामेरलन ने कैथरीन रसेल नामक युवती से विवाह किया था और उसका एक बेटा भी है।

अधिकारियों ने सोमवार को कैथरीन के डीएनए का नमूना लिया था। कैथरीन अपने मां-बाप के साथ रहती है। जांच अधिकारी तामेरलन के कनाडाई मुक्केबजा से जेहादी बने विलियम प्लोतोनिकोव से संपर्क के बारे में भी पता लगा रहे हैं। प्लोतोनिकोव और छह अन्य पिछले साल रूसी सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: