नगर परिषद में वित्तीय अनियमितता की जाँच को, सचिव ने डीएम को लिखा पत्र
नरकटियागंज, स्थानीय नगर परिषद की सामान्य बैठक नप सभापति सुनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वित्तीय अनियमितता के मामले छाये रहे। हालाकि नरकटियागंज के माननीय विधायक सतीश चन्दं्र दूबे ने सभापति का बचाव करते हुए कहा कि सभी कार्य सभी माननीय पार्षदों की सहमति से सम्पन्न कराये जा रहे है। विधायक की बातो ंको वार्ड संख्या 22 के नगर पार्षद राजेश प्रसाद ने कहा कि विधायक जी सिर्फ स्वयं ही बोलेंगे या माननीय पार्षदों को बोलने का मौका देंगे। गौरतलब है कि नगर परिषद की 18 फरवरी 13, 13 मार्च 13, 25 मार्च 13 और 22 अप्रील 2013 को सम्पन्न हुई बैठकों की कार्रवाई की सम्पुष्टि आज तक नहीं हो सकी है। आज 30 मई 13 को हो रही बैठक मे 10 विन्दूओं पर चर्चा होनी थी। लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी 2.30 बजे तक बैठक में उपस्थित नहीं हो सके थे। नगर पार्षद अखिलेश राज (पूर्व उपाध्यक्ष अ.क्षे.समिति) ने नगर विकास सह आवास विभाग के उप सचिव डाॅ. राजीव कुमार के द्वारा जिला पदाधिकारी बेतिया को प्रेषित पत्र जिसका ज्ञापांक 1236 दिनांक 17 मई 13 है का हवाला देते हुए बताते है कि नगर परिषद नरकटियागंज में वित्तीय नियमावली के विरूद्ध मनमाने ढंग से संचालन किये गये निविदा की जाँच को डीएम को लिखा है। उल्लेखनीय है कि सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखिलेश राज ने इस संबंध में नगर विकास सह आवास विभाग के सचिव को पत्र लिखा था। गहमा-गहमी के बीच आज 30 मई 13 को हुई बैठक में नप उप मुख्य पार्षद कन्हैया अग्रवाल, सरोज शर्मा, म.सज्जाद, सुलेखा देवी, रीता देवी, चंदा देवी, ललीता देवी, चिंता देवी, रजिया, राजेश प्रसाद, कैलाश राउत, अंचला देवी, दीपा देवी, मुन्ना पासवान, आभा देवी, निरंजन मिश्र, अखिलेश राज, सपना देवी और रश्मि वर्मा( पूर्व नगर मुख्य पार्षद) मुख्य रूप से शामिल हुए। नगर पार्षद अखिलेश राज और राजेश प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि जिस बैठक का हमने बहिष्कार किया उसमें प्रस्ताव अलोकतांत्रिक तरीके से कैसे पारित करा लिए गये है। इससे जाहिर है कि नगर परिषद में पार्षदो ंकी मर्यादा के साथ अमर्यादित व्यवहार कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा की जा रही है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें