बिहार के नवादा और नालंदा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार की शाम आसमानी बिजली (वज्रपात) गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, नालंदा जिले के सीमा गांव में बारिश से भीगने से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े किसान राजेंद्र प्रसाद और सुरेश यादव की वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इधर, नवादा जिले के पकरीबरांव और कौआकोल थाना क्षेत्र के दो-दो तथा वारसलीगंज और अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक-एक लोगों की मौत वज्रपात से हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मृतकों में पकरीबरांव के धेवधा गांव का इंदर यादव और अवधेश कुमार, कौआकोल के जोरावरडीह गांव निवासी मुन्ना मंडल और भुट्टु यादव, वारसलीगंज के राजीव कुमार और अकबरपुर थाना क्षेत्र के सौरव कुमार शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें