कमजोर होते रुपये और बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को जल्द ही एक बड़ा झटका लग सकता है। 1 जून से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये और डीजल में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी संभावित है।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण डॉलर के मुकाबले लगातार रुपये का कमजोर होना है। रुपया कमजोर होने से तेल कंपनियों की कीमतों पर भार बढ़ गया है। इसके चलते कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को बेहतर विकल्प मान रही हैं।
दिलचस्प है कि पिछले 3 महीनों में पहली बार ऐसा होगा जब पेट्रोल के दाम बढ़ेंगे। इससे पहले दाम में कमी दर्ज की गई थी। 1 मई को 3 रुपये पेट्रोल के दाम घटे थे।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें