फिल्म निर्देशक ऋतुपर्णो घोष का निधन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 30 मई 2013

फिल्म निर्देशक ऋतुपर्णो घोष का निधन.

जाने-माने फिल्म डायरेक्टर ऋतुपर्णो घोष का कोलकाता में गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया है। घोष अभी महज 49 साल के थे। ऐश्वर्या राय के साथ उनकी फिल्में चोखेर बाली (2003), रेनकोट (2004) और अमिताभ के साथ द लास्ट लियर (2007) काफी चर्चित रही थीं। उन्हें बंगाली फिल्म 'आबहमान' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिला था। घोष कुल मिलाकर 12 बार नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स से नवाजे गए थे।

कोलकाता में जन्मे और पले-बढ़े घोष को फिल्म निर्माण की सीख घर से ही मिली। उनके पिता डॉक्युमेंट्री फिल्म मेकर थे। घोष ने करियर की शुरुआत बच्चों के लिए फिल्म बनाने के साथ की। इसके बाद उन्होंने बंगाली और हिंदी सिनेमा में हाथ आजमाया। बंगाली फिल्म चित्रांगदा ऋतुपर्णो घोष की आखिरी फिल्म थी। वह इन दिनों रविंद्रनाथ टैगोर पर एक डॉक्युमेंट्री बना रहे थे। घोष के निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। फिल्मी हस्तियों ने ट्विटर पर इसका इजहार किया।

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने लिखा, 'ऋतुपर्णो घोष के निधन की खबर से मैं सदमे में हूं। मैं ऋतु से कुछ-एक मौकों पर मिला था। वह बेहद गर्मजोश इंसान थे। उन्हें बहुत याद किया जाएगा।' वहीं बॉलिवुड ऐक्टर कबीर बेदी ने लिखा, 'ऋतुपर्णो घोष के आकस्मिक निधन से सन्न हूं... बेहद क्रिएटिव डायरेक्टर। हमने हाल में टैगोर प्रोजेक्ट पर बात की थी। 

हाल ही में खबर आई थी कि बांग्ला फिल्मों के चर्चित डायरेक्टर ऋतुपर्णो बॉलिवुड में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए वह अजय देवगन और करीना कपूर को साइन करना चाहते थे। अपनी फिल्मों को जल्दी कम्प्लीट करने के लिए मशहूर थे , जिसके कारण न तो निर्माता को परेशानी होती है और न ही फिल्म साइन करने वाले कलाकारों को। इसके अलावा , ऋतुपर्णो जैसे निर्देशक के साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है।

कोई टिप्पणी नहीं: