बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के एक पंचायत की महिला मुखिया, उसके पति और ससुर सहित अन्य लोगों पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के कार्यालय में घुसकर बीडीओ को पीटने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार सिहुली ग्राम पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी अपने पति शैलेश कुमार और ससुर सहित अन्य कई लोगों के साथ बुधवार को प्रखंड कार्यालय गई थीं और बीडीओ के साथ इंदिरा आवास योजना के तहत लाभार्थियों की सूची को लेकर उनका विवाद हो गया। इस क्रम में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने बीडीओ अनिल कुमार की जमकर पिटाई कर दी।
रफीगंज के थाना प्रभारी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि बीडीओ को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भेजा गया है तथा बीडीओ के बयान के आधार पर मुखिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें