औरंगाबाद में मुखिया ने पति के साथ मिलकर बीडीओ को पीटा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 29 मई 2013

औरंगाबाद में मुखिया ने पति के साथ मिलकर बीडीओ को पीटा


बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के एक पंचायत की महिला मुखिया, उसके पति और ससुर सहित अन्य लोगों पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के कार्यालय में घुसकर बीडीओ को पीटने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार सिहुली ग्राम पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी अपने पति शैलेश कुमार और ससुर सहित अन्य कई लोगों के साथ बुधवार को प्रखंड कार्यालय गई थीं और बीडीओ के साथ इंदिरा आवास योजना के तहत लाभार्थियों की सूची को लेकर उनका विवाद हो गया। इस क्रम में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने बीडीओ अनिल कुमार की जमकर पिटाई कर दी। 

रफीगंज के थाना प्रभारी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि बीडीओ को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भेजा गया है तथा बीडीओ के बयान के आधार पर मुखिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं: