विद्या चरण शुक्ल को कई गोलियां लगी हैं : चिकित्सक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 26 मई 2013

विद्या चरण शुक्ल को कई गोलियां लगी हैं : चिकित्सक


छत्तीसगढ़ के बस्तर में शनिवार को नक्सलियों के हमले में घायल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 84 वर्षीय विद्या चरण शुक्ल को कई गोलियां लगी हैं। गुड़गांव में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने रविवार को बताया कि उनकी हालत अब भी नाजुक है। गुड़गांव में मेदांता मेडिसिटी के चिकित्सा अधीक्षक ए. के. दूबे ने आईएएनएस को बताया, "शुक्ल को रविवार सुबह 8.15 बजे हवाई एम्बुलेंस से दिल्ली लाया गया। उन्हें कई गोलियां लगी हैं और उनकी हालत अब भी नाजुक है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।"


शुक्ल कांग्रेस के पुराने नेताओं में हैं। वर्ष 1966 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया था। उनके पिता रविशंकर शुक्ल मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे। नक्सलियों के एक बड़े दल ने शनिवार शाम करीब पांच बजे दक्षिणी बस्तर क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सहित 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि शुक्ल सहित 25 अन्य घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं: