पॉप स्टार जेनिफर लोपेज कलाकार-प्रेमी कैस्पर समार्ट से शादी करने की योजना बना रही हैं, क्योंकि उनका मानना है कि समार्ट उनसे बहुत प्यार करते हैं। कान्टैक्टम्यूजिक डॉट कॉम ने लोपेज के हवाले कहा है, "वह स्मार्ट को 'मेरे जीवन का प्यार' कहती हैं। उनका मानना है कि स्मार्ट एक ऐसा व्यक्ति हैं जिनकी तलाश उन्हें वर्षो से थी। स्मार्ट उम्र में लोपेज से भले ही छोटे हों मगर वह उन्हें उन लोगों में सबसे भरोसेमंद मानती हैं, जिन लोगों से वह अब तक मिली हैं।"
43 वर्षीया लोपेज इससे पहले ओजानी नोआ, क्रिस जुड्ड और मार्क एंथनी से शादी कर चुकी हैं। एंथनी से लोपेज के दो जुड़वा बच्चे भी हैं- मैक्स और एमी। ये दोनों अब पांच साल के हो गए हैं। ये बच्चे भी स्मार्ट को पसंद करते हैं। लोपेज को यकीन है कि स्मार्ट इन बच्चों के असली पिता से कहीं ज्यादा बेहतर पिता का दायित्व निभाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें