पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 75 पैसे और 50 पैसे की बढ़ोतरी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 जून 2013

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 75 पैसे और 50 पैसे की बढ़ोतरी.

तेल विपणन कंपनियों ने डॉलर की तुलना में रुपये में हाल में हुयी गिरावट के मद्देजनर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 75 पैसे और 50 पैसे प्रति लीटर की शुक्रवार मध्य रात्रि से बढ़ोतरी कर दी है। 

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा है कि इस वृद्धि में स्थानीय ब्रिकी कर अथवा वैट शामिल नहीं है। यह वृद्धि आज मध्यरात्रि से लागू होगी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90 पैसे बढ़कर 63.99 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा जो इस समय 63.09 रुपये है। वहीं डीजल का दाम मौजूदा 49.69 रुपये से बढ़कर 50.25 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।

इसी तरह तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) के सिलेंडर की कीमत 45 रुपये प्रति सिलेंडर कम कर दी है। यह कमी उन सिलेंडर पर लागू होगी जो ग्राहक साल भर के अपने नौ सब्सिडीशुदा सिलेंडर के कोटे के अलावा बाजार मूल्य पर खरीदता है।

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 802 रुपये (14.2 किलो) होगी। पेट्रोल के दाम में एक मार्च के बाद तीन महीने में पहली बार बढ़ोतरी की गई है। उसके बाद से इसके दाम चार बार घटाए गए थे। डीजल के लिहाज से कीमत में इस साल पांचवीं बढ़ोतरी है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को जनवरी में हर महीने डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने को अधिकृत किया गया था ताकि उन्हें लागत से कम कीमत पर ब्रिकी से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। इससे पहले 11 मई को डीजल का दाम 90 पैसे प्रति लीटर बढ़ा था। मुंबई में पेट्रोल का दाम कल से 70.68 रुपये तथा डीजल का दाम 56.66 रुपये प्रति लीटर रहेगा। आईओसी ने कहा है कि डॉलर की तुलना में रुपया 54.26 रुपये से 55.32 रुपये हो गया है। इसके चलते यह बढ़ोतरी करनी पड़ी है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 45 रुपये घटाकर 802 रुपये की गई है। यह कटौती गैर सब्सिडीशुदा सिलेंडर पर लागू होगी। दरों में कटौती स्थानीय ब्रिकी कर या वैट के हिसाब से अलग-अलग होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: